(कोरोना वायरस हवा में भी फैल रहा है) कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति अगर छींक या खांस रहा है तो पास के व्यक्ति के सांस लेते वक्त कोरोना वायरस उसमें प्रवेश कर जाएगा। क्योंकि महामारी का रूप ले चुका वायरस अब हवा के जरिए फैल रहा है।करॉना वायरस अब तक 910 लोगों की जान ले चुका है। जब कोई व्यक्ति वैसी कोई कोरोना वायरस से संक्रमित वस्तु छूकर अपना मुंह, नाक या आंख स्पर्श करता है जिसमें वायरस युक्त छोटी बुँदे चिपकी होती हैं।
चीन की सरकार ने लोगों कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये
- एक जगह इकट्ठा होने से बचें
- खिड़कियां खोलें,
- साफ-सफाई का ध्यान रखें
- खासकर दरवाजों के हैंडल सफाई करते रहें,
- खाने के टेबल सफाई करते रहें,
- और टॉइलट सीट आदि की सफाई करते रहें,
![]() |
Measures to avoid coronavirus |
ये भी देखे :-
0 Comments